अरबपति और Microsoft के Founder बिल गेट्स नागपुर के प्रसिद्ध चाय वाले, Dolly Chaiwala की चाय का आनंद लेने आई।

लम्बे रंगीले बाल और आँखों पर बड़ा सा चश्मा जितना अलग स्वग और लुक हैं उतना ही अलग अंदाज इनका चाय बनाने का हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे की यहाँ किसकी बात हो रही हैं।

Dolly Chaiwala की चाय पीने आई Microsoft के Founder Bill Gates जो दुनिया में 7बि सबसे अमीर माने जाने वाले शख्स हे। अब बच्चा बाच्चा इन्हें जानता है? आपको बता दूं कि चाय वाले हमेशा आगे हैं और मैं ये जरूर कहूंगा कि जीस तरीके से आप मेहनत मशक्कत करते हैं तो आपकी मेहनत जाया नहीं होती और कोई भी मज़हब हो, कोई भी इंसान हो, कोई भी लैंगुएज हो, कोई भी हिसाब हो। अगर आपके पास जुनून और जज्बा है तो आपकी मेहनत 1 दिन जरूर रंग लाएगी। और ऐसा ही Bill Gates ने खुद अपना Official Instagram मे Dolly Chaiwala के साथ बनाया हुआ वीडियो को पोस्ट किया है। यह बड़ा फकर के बाद है कि दुनिया का सबसे बड़े अमीर आदमी आज Dolly Chaiwala की चाय पीने आया है ।

अरबपति और  Microsoft के Founder  बिल गेट्स नागपुर के प्रसिद्ध चाय वाले, Dolly Chaiwala की चाय का आनंद लेने आई।

लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि चाय पिलाने से पहले डॉली को नहीं पता था कि आखिर बिल गेट्स हैं कौन? डॉली से जब पूछा गया की आप बिल गेट्स को जानते हैं? तो डॉली मुस्कुरा कर जवाब देते हैं और कहते हैं मेरे को तो बिलकुल नहीं पता था। मैं तो समझा था की ये Foreign country के बन्दे हैं और मुझे इनको चाय पिलानी हैं इसलिए मैंने चाय पिलाई। मतलब Dolly Chaiwala को खुद पता नहीं था कि बिल गेट्स कौन है।

और बातों बातों में डॉली ने अपना खौफ भी बता दिया। जब डॉली से पूछा गया की वो भविष्य में किसे चाय पिलाना चाहते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने पी एम मोदी का नाम बताया।

Dolly  chaiwala

वैसे तो पहले से भी Dolly Chaiwala वाला बहुत हि फेमस है कहीं सारे सेलिब्रिटी बड़े-बड़े फिल्म स्टार उसके चाय के टपोरी पर चाय पीने आए हैं। डोली चाय वाला के इंस्टाग्राम पर भी 1 million से अधिक फॉलोअर्स है।

Who Is The Dolly Chaiwala, Dolly Chaiwala Real Name

महाराष्ट्र के नागपुर में डॉली चायवाला की अलग पहचान है । Dolly Chaiwala का जन्म 1998 में एक साधारण घर में हुई हे । Dolly Chaiwala की असली नाम  सुनील पाटिल’ है । डॉली ने दसवीं तक की पढ़ाई की है और फिर काम धंधे की तलाश में पढ़ाई छोड़ चाय की दुकान चलाने लगे। डॉली पिछले 16 साल से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहे हैं। जो भी डॉली के टी स्टॉल पर चाय पीने आता है उनके अंदाज और स्वाद दोनों का मुरीद हो जाता है। डॉली अपनी टपरी पर ग्राहकों को चाय रजनीकांत के स्टाइल में देते हैं। इतना ही नहीं डॉली ग्राहकों का वेलकम भी अनुखे अंदाज में करते हैं, जिसकी वजह से हर कोई उनका दीवाना हो जाता है।

Dolly Chaiwala income

Dolly Chaiwala एक दिन में400 से 500 कप चाय बेच लेते हैं जो की एक चाय का कीमत है ₹7 रूपयहैं। रोज ₹3000 से ₹4000 कमाई कर लेता हैं।

इस खबर को शेयर करने के लिए Click करे 👇🏼

My name is Saroj kata I have been fond of writing since childhood. I like to know about new things happening in the country and the world and research on them. I work very hard in writing content so that you can get the right information. Thank you."

Leave a Comment