आज हम लोग जीस बाइक के बारे में बताने वाले हैं वो सिर्फ एक बाइक नहीं है भाई वो एक एमोशन है। जिसे हम लोग बुलेट कहते है लेकिन जो royal enfield standard 350 है उसे royal enfield classic 350 है ये थोड़े मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है। अब तो royal enfield classic 350 में काफी ज्यादा फीचर्स डाल दिए। सब से पहले हम लोग जनते हे इस बाइक की सारी Specification के बारे में।
Royal enfield classic 350 Colours variants
सबसे पहले हम लोग बात करते है। बाइक के वेरिएंट्स और बाइक के कलर्स की बारे मे classic 356 वेरिएंट्स में अवेलेबल है। लेकिन जो ड्यूल चैनल ABS है उसके चार वेरिएंट में अवेलेबल है, पहला वेरिएंट है,Halcyon ओर दूसरा है Signals ओर् तीसरा है Dark Stealth और चौथा है Chrome वेरिएंट।
Royal enfield classic 350 features
Dark stealth classic 350 जो है वो 2022 में launch हुआ था और तब से लेकर अब तक। 350cc में royal enfield मार्केट में काफी दाग जमाई है। क्योंकि बाइक के काफी ज्यादा फीचर्स है इसमें हमें मिल जाता है ABS ड्यूल चैनल और सर्विस ड्यू इंडिकेटर, नेवीगेशन, डिजिटल ऑटोमीटर,USB चार्जिंग पोर्ट, एअर क्लीनर, उसमें हमें मिलते है। अगर टायर की बात करें तो आपको यहां JK 90/90-19 Blaze BF32 TUBELESS TYRE Front ओर back मे देखने को मिलता है।
Royal enfield classic 350 Engine
अब हम लोग बात करते है यहाँ पे बाइक के इंजन की तो जो बाइक का इंजन है वो मिल जाता है। 349cc BS6 इंजन के साथ ही बाइक आती है। बाइक इंजन एयर और आयल कोल्ड दोनों मिक्स यहाँ पे दिया गया है। बाइक इंजन 22.21 PS की पवार और 27nm का
टार्क् जेनरेटकर सकते हो। अब हम बात कर लेते है यहाँ पे बाइक की सीट हैट height की। तो जो बाइक की सीट height है वो है 805mm की। अगर माइलेज की बात करें तो यह बाइक फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है 35kmpl किलोमीटर प्रति लीटर चलता है।
Royal enfield classic 350 Price
royal enfield classic 350 की प्राइस के बारे में बात करें तो Dark Stealth वेरिएंट और जो Chrome वेरिएंट है वो जाता है लगभग 2,80,000 के आस पास और जो क्लासिक डार्क मॉडल है। वो है 2,65,000 ओन रोड प्राइस है। इस बार royal enfield ने भरपूर फीचर्स के साथ लॉन्च किया है royal enfield classic 350 और बाइक के लुक्स भी ज्यादा अट्रैक्टिव है।
इसे भी पढ़े: